बजट सत्र : सत्ता पक्ष ने मंगलवार को सदन में भाजपा विधायकों के आचरण विरोध किया

Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष के विधायकों ने मंगलवार को सदन में किए गए भाजपा विधायकों के आचरण का विरोध किया. कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि देश में महिलाओं का सम्मान खत्म किया जा रहा है, इसके विरोध में सदन में सदस्यों को दो मिनट का मौन रखना चाहिए. हमारी विधायक दीपिका पांडे सिंह को भी भाजपा सांसद ने अपमानित किया है. वहीं इरफान अंसारी ने मंगलवार को बांग्लादेशी बोले जाने पर मनीष जायसवाल का विरोध किया. कहा कि कल मनीष जायसवाल ने कुर्ता फाड़ा था, आज लूंगी पहन के आए हैं, क्या लूंगी फाड़ेंगे. यह आचरण गलत है र कार्रवाई होनी चाहिए. इसपर स्पीकर ने कहा कि जिन विधायकों ने सदन की गरिमा के प्रतिकूल आचरण किया है,वे उसकी जांच करेंगे. https://www.youtube.com/watch?v=6jSL5L2YzMQ

वहीं सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के सचेतक अनंत ओझा ने कहा कि नियोजन नीति, स्थानीय नीति और पिछड़ी जाति को कई जिलों में आरक्षण नहीं दिए जाने के मुद्दे पर कार्य स्थगन लाएंगे. सदन शुरू होने से पहले उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी मामलों में असफल साबित हुई है और युवाओं का भविष्य अंधकार में है. कई जिलों में पिछड़ी जातियों को शून्य माना गया है और वहां पर आरक्षण नहीं दिया गया है, इस मामले पर विशेष चर्चा की मांग करते हुए कार्य स्थगन प्रस्ताव लाएंगे. इसे भी पढ़ें - विश्व">https://lagatar.in/26-percent-of-the-worlds-population-does-not-have-access-to-safe-drinking-water-46-lack-basic-sanitation-un/">विश्व

की 26 प्रतिशत आबादी को सुरक्षित पेयजल मुहैया नहीं, 46 फीसदी लोग बुनियादी स्वच्छता से वंचित : UN
[wpse_comments_template]