पलामू: जमीन विवाद में दो पक्षों की मारपीट में चली गोली

Medininagar: पांकी के माड़न में बुधवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान गोली भी चली. घटना पांकी थाना क्षेत्र के माड़न की है, जहां दोपहर में एक ही परिवार में जमीन विवाद को लेकर गोली चल गई. इससे घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी हयातुल अंसारी, उम्र लगभग 15 वर्ष, को बाएं पैर में गोली लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई. गंभीर रूप से घायल हयातुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ शिव शंकर मुर्मू ने प्राथमिक इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं एक पक्ष के गंभीर रूप से घायल वासुदेव राम का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार राम और वासुदेव राम के बीच जमीन विवाद चल रहा था. इसे लेकर झगड़ा हुआ. इसी क्रम में एक पक्ष ने लाठी डंडे से दूसरे पक्ष की पिटाई शुरू कर दी. तभी दूसरे पक्ष ने गोली चलानी शुरू कर दी. इसमें हयातुल को पैर में गोली लग गई. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें - आम">https://lagatar.in/india-alliance-did-not-insist-on-division-of-votes-so-that-the-spirit-of-consensus-prevails-congress/">आम

सहमति की भावना प्रबल हो, इसलिए इंडिया गठबंधन ने मत विभाजन पर जोर नहीं दिया : कांग्रेस
[wpse_comments_template]