इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

LagatarDesk :  इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) ने विज्ञापन संख्या IGCAR/02/2021 के तहत कुल 337 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. IGCAR ने साइंटिफिक ऑफिसर,  टेक्निकल ऑफिसर,  स्टेनोग्राफर, क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र के ऑफिशियल वेबसाइट www.igcar.gov.in">http://www.igcar.gov.in">www.igcar.gov.in

पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर  सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

कैंडिडेट 15 अप्रैल 2021 से 14 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पोस्ट डिटेल

पदों के नामपदों की संख्या
साइंटिफिक ऑफिसर4
टेक्निकल ऑफिसर42
क्रेन ऑपरेटर1
स्टेनोग्राफर ग्रेड  4
ड्राइवर2
अपर डिविजन क्लर्क8
सिक्यूरिटी गार्ड2
वर्क असिस्टेंट20
कैंटीन अटेंडेंट15
स्टायपेंडरी ट्रेनी239

इसे भी पढ़े : इरफान">https://lagatar.in/hindu-religious-leaders-hot-on-irfan-said-irfan-committed-heinous-crime-by-worshiping-in-baba-temple/50296/">इरफान

पर गर्म हुए हिंदू धर्मगुरु, कहा- बाबा मंदिर में पूजा कर इरफान ने किया जघन्य अपराध

महत्वपूर्ण लिंक

ऑफिशियल वेबसाइटhttp://www.igcar.gov.in
रजिस्ट्रेशन">http://www.igcar.gov.in">http://www.igcar.gov.in
रजिस्ट्रेशन

लिंक
https://i-register.in/igcarcertin/Home.html
नोटिफिकेशन">https://i-register.in/igcarcertin/Home.html">https://i-register.in/igcarcertin/Home.html
नोटिफिकेशन

लिंक 
http://www.igcar.gov.in/recruitment/Advt02_2021.pdf

 ">http://www.igcar.gov.in/recruitment/Advt02_2021.pdf

 

आवेदन शुल्क

  • जनरल/ओबीसी कैंडिडेट के लिए 300 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित है.
  • एससी/एसटी कैंडिडेट के लिए 200 रूपये आवेदन शुल्क है.

आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र के ऑफिशियल वेबसाइट www.igcar.gov.in">http://www.igcar.gov.in">www.igcar.gov.in

पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. कैंडिडेट आवेदन फॉर्म में मांगे गये डिटेल को भरकर सबमिट करें. उम्मीदवार नोटिफिकेशन डिटेल पढ़ने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.