AIIMS दिल्ली में निकली बंपर वैकेंसी, 28 अप्रैल इंटरव्यू का टेंटेटिव डेट

LagatarDesk : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान  संस्थान (AIIMS) दिल्ली में अलग-अलग विभागों के विभिन्न कुल 180 पदों पर अर्जेंट वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा. आवेदन की प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट 27 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इंटरव्यू का टेंटेटिव डेट 28 अप्रैल 2 बजे से है. कैंडिडेट AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aiimsexams.ac.in/">https://www.aiimsexams.ac.in/">https://www.aiimsexams.ac.in/

पर नोटिफिकेशन डिटेल देख सकते हैं.

इसे भी पढ़े -">https://lagatar.in/new-wave-of-corona-will-be-at-peak-in-may-kv-subramaniam/53350/">

मई महीने में कोरोना की नयी लहर रहेगी पीक पर : के वी सुब्रमणियम

वैकेंसी डिटेल

पदों के नामपदों की संख्या
एनेस्थेसियोलॉजी पेन मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर20
ऑन्को एनेस्थेसियोलॉजी12
पोस्ट पैलिटिव मेडिसिन8
कार्डियक एनेस्थेसियोलॉजी6
न्यूरो एनेस्थेसियोलॉजी10
रेडियो डायग्नोसिस2
कार्डियोवैस्कुलर रेडियोलॉजी एंड एंडोवैस्कुलर इंटरवेंशंस5
न्यूरोइमेजिंग एंड इंटरवेंशनल न्यूरो रेडियोलॉजी4
क्रिटिकल एंड इंटेंसिव केयर5
रेडियोथेरेपी1
मेडिकल ऑन्कोलॉजी1
मेडिसिन5
इमर्जेंसी मेडिसिन6
मेडिसिन ट्रॉमा11
रियूमेटोलॉजी1
न्यूरो सर्जरी22
पेडियाट्रिक सर्जरी1
फॉरेंसिक मेडिसिन2
लैबोरेटर ऑन्कोलॉजी2
मेडिसिन3
माइक्रोबायोलॉजी1
कार्डियोलॉजी2
कार्डियक थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी3
सर्जरी4
सर्जरी ट्रॉमा18
प्लास्टिक सर्जरी एंड रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी7
एनाटॉमी1
बायोफीजिक्स2
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन11
बायोकेमिस्ट्री1
क्लिनिकल हीमैटोलॉजोटी1
फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन1
कुल पदों की संख्या180

क्वालीफिकेशन डिटेल

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट मेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल, पीजी या पीएचडी किया होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन डिटेल में जाकर आवेदन फार्म डाउनलोड करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. कैंडिडेट इस पते पर एम्स ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार, एकेडेमिक सेक्शन एम्स,  दिल्ली पर 27 अप्रैल  तक आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं. सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से लिए जा सकता है.