जम्मू कश्मीर में हुआ बंकर घोटाला !
Lagatar Desk पाकिस्तान सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर के इलाकों में भूमिगत बंकर बनाने के काम में घोटाला हुआ है. बंकर निर्माण का आदेश केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में दिया था. अब पता चल रहा है कि बंकर बनाने का काम कागज पर दिखा दिया गया और पैसा खर्च दिखा दिया गया. न्यूज पोर्टल द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में कागजों पर तो बंकरों का निर्माण दिखा दिया गया है, लेकिन जमीन पर बंकर है ही नहीं. रिपोर्ट के मुताबिक जिन इलाकों में बंकर निर्माण का घोटाला हुआ है, ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्हीं इलाकों में पाकिस्तानी सेना की तरफ से गोलीबारी व मिसाइल दागे गए. जिनमें कम से कम 20 आम लोगों की मौत हो गई. बंकर निर्माण में वित्तीय घोटाले का यह आरोप ऐसे समय में सामने आया है, जब पाकिस्तान सीमा पर तनाव है और पाकिस्तान की तरफ से मनमाने ढ़ंग से गोलीबारी करने की घटनाएं हुईं. जिनमें आम लोगों की मौत हुई. रिपोर्ट में आधिकारिक दस्तावेजों के हवाले से कहा गया है कि पिछले साल तक किसी भी बंकर का ऑडिट नहीं हुआ था. गृह मंत्रालय की टीम ने अनियमितताओं की जांच के लिए ऑडिट शुरू किया है, जो 2026 तक पूरा होगा. इस मामले में शिकायतकर्ता आशुतोष खन्ना ने आरोप लगाया है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के कई प्रखंडों में बंकर निर्माण के लिए राशि तो जारी हुआ, लेकिन बंकर का निर्माण नहीं हुआ. शिकायत के मुताबिक वर्ष 2018 में केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के सांबा, जम्मू, कठुआ, पूंछ और राजौरी जिला में आम लोगों के लिए सुरक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से 14,460 बंकरों के निर्माण का आदेश दिया था. इसके लिए 415.73 करोड़ रुपये खर्च की मंजूरी दी थी. इनमें 13,029 व्यक्तिगत और 1,431 सामुदायिक बंकर बनाए जाने थे.