भुरकुंडा जंगल में 9 वर्षीय बच्ची का जला हुआ शव मिला, पुलिस छानबीन में जुटी

Ramgarh:  भुरकुंडा ओपी के सीसीएल सयाल पांच नंबर खदान के जंगल में 9 वर्षीय बच्ची का गुरुवार को जला हुआ शव मिला. मौके पर पहुंचे रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने संभावना जतायी कि बच्ची की हत्या कहीं और कर यहां लाकर फेंक दी गयी होगी. शव देखने के बाद दुष्कर्म की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासे हो पाएंगे.

AIIMS">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-aiims-delhi-tentative-date-of-interview-is-28-april/53358/">AIIMS

दिल्ली में निकली बंपर वैकेंसी, 28 अप्रैल इंटरव्यू का टेंटेटिव डेट

लड़की के पिता ने बताया कि 2 दिन से उनकी बेटी लापता थी. काफी खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नही चल सका. थाना में इस संबंध में पिता ने कोई कंप्लेन नहीं किया था. लड़की की खोजबीन की जा रही थी. अचानक जंगल में जले हुए बॉडी की सूचना मिलने पर वे वहां गये. पैंट से उसकी पहचान की.

देखें वीडियो-    

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा

बताया जाता है कि मृतक बच्ची का पिता दिहाड़ी मजदूर है. वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलने के बाद पतरातू थाना प्रभारी भरत पासवान, इंस्पेक्टर लीलेश्वर महतो और एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. मुआयना करने के बाद भुरकुंडा ओपी को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद भुरकुंडा ओपी प्रभारी अखिलेश चौबे दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. शव को पुलिस कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.