रांची : झारखंड वॉर मेमोरियल बना बस-ऑटो का स्थायी पड़ाव, लोग जाम से परेशान
Ranchi : राजधानी रांची के बुटी मोड़ पर स्थित झारखंड युद्ध स्मारक (झारखंड वॉर मेमोरियल) अब बसों और ऑटो का स्थायी पड़ाव बन गया है. बुटी मोड़ चौक पर बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद सभी बसें इस स्थान पर जाकर यात्री बिठाने लगे हैं. ऐसे में टी मोड़ से लेकर पीतांबरा मार्केट तक हर समय जाम लगा रहता है. जाम की वजह से स्थानीय निवासियों और एम्बुलेंस समेत अन्य छोटे वाहन घंटों जाम में फंसे रहते हैं. लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस बस एजेंटों के साथ मिली हुई है, क्योंकि वो उनको रिश्वत के रूप में मोटी रकम देते हैं. स्थानीय निवासियों ने हर दिन लगने वाले जाम को लेकर आवाज उठायी है और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके. साथ ही जाम से मुक्ति मिल सके.