पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था, इसलिए ऑपरेशन सिंदूर : आर्मी

एयर मार्शल एके भारती ने  रामचरित मानस की चौपाई सुनाई, विनय ना मानत जलध, गये तीन दिन बीती. बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति. NewDelhi : सफल ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर सोमवार को तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेशंस की प्रेस ब्रीफिंग हुई. इस क्रम में भारतीय सेना में डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमारा एयर डिफेंस सिस्टम तैयार था. पाकिस्तान हमारे एयर डिफेंस ग्रिड सिस्टम को भेद नहीं पाया. आतंकवाद को लेकर कहा, पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था. हमने स्ट्राइक (ऑपरेशन सिंदूर) की. हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का वार भी होगा इसलिए हमने अपने एयर डिफेंस की पूरी तैयारी कर ली थी. प्रेस कॉंफ्रेस में चीन निर्मित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया गया, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था. भारत द्वारा मार गिराये गये तुर्की निर्मित YIHA और सोंगर ड्रोन का मलबा भी दिखाया गया. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, हमारे एयरफील्ड और लॉजिस्टिक्स को निशाना बनाना बहुत कठिन है. क्रिकेट खेल की उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने देखा कि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं कहा कि 1970 के दशक में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज के दौरान, दो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को नष्ट कर दिया, और तब ऑस्ट्रेलिया ने एक कहावत बनाई, राख से राख, धूल से धूल, अगर थॉमो तुम्हें नहीं पकड़ता, तो लिली तुम्हें पकड़ लेगा अगर आप परतें देखेंगे, तो आप समझ जाएंगे कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं. भले ही आप सभी परतों को पार कर लें, इस ग्रिड सिस्टम की परतों में से एक आपको मार देगी. डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी गतिविधियों का चरित्र बदल गया है. निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे. पहलगाम तक पाप का यह घड़ा भर चुका था. हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं एयर मार्शल एके भारती ने कही कि हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती हैं. कहा कि यह एक अलग तरह का युद्ध था और ऐसा होना तय है. भगवान न करे, लेकिन अगर हम एक और युद्ध लड़ते हैं, तो वह इस युद्ध से पूरी तरह अलग होगा. जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है.   यह बिल्ली और चूहे का खेल है, और हमें प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए आगे रहना होगा. एयर मार्शल ने वीडियो प्रेजेंटेशन देते हुए रामधारी सिंह दिनकर की कविता का भी उल्लेख किया. जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. यह कविता वीर और रौद्र रस में लिखी गयी है यह दिनकर की खंडकाव्य कृति रश्मिरथी में  तब सामने आती है, जब श्रीकृष्ण शांति दूत बनकर हस्तिनापुर पहुंचे होते हैं और यह समझाने का प्रयास कर रहे होते हैं कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है और शांति सर्वोपरि है.` एयर मार्शल ने रामचरित मानस की चौपाई  भी सुनाई, विनय ना मानत जलध, गये तीन दिन बीती. बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति. स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली (आकाश) की सराहना करते हुए कहा कि इसका शानदार प्रदर्शन रहा. कहा कि हमने पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल ड्रोन और मानव रहित विमानों की कोशिशों को स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस प्रणालियों और विफल कर दिया गया. कहा कि पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किये गये ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों की अनगिनत कोशिशों को भी स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस प्रणालियों और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों द्वारा विफल कर दिया गया. इसे भाी पढ़ें : सीजफायर">https://lagatar.in/ceasefire-congress-demands-to-call-a-special-session-of-parliament-gets-angry-at-bjp/">सीजफायर

: कांग्रेस की मांग,संसद का विशेष सत्र बुलायें, भाजपा पर भड़की