कान्स 2025 : ऐश्वर्या राय का देसी लुक वायरल, सिंदूर और बनारसी साड़ी में लूटी महफिल

Lagatar desk : एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक बार फिर अपने रॉयल अंदाज़ से सभी का दिल जीत लिया. जैसे ही उन्होंने रेड कार्पेट पर कदम रखा, हर किसी की निगाहें बस उन्हीं पर टिक गईं इस बार ऐश्वर्या ने शाही अंदाज में कान के रेड कार्पेट पर छाईं. उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी. साथ ही वे अपना सिंदूर फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
https://www.instagram.com/p/DJ7CgS9ojJa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJ7CgS9ojJa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05)

"> सिंदूर लुक ने खींचा ध्यान : इस साड़ी में असली चांदी की जरी से की गई बारीक कढ़ाई भी शामिल थी, जो उनके लुक को और भी रॉयल बना रही थी.साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने हेवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी और माथे पर सिंदूर लगाया, जिसने पूरे लुक को एक खास भारतीय पहचान दी,उनके इस सिंदूर लुक ने सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरीं. जैसे ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, फैंस ने उन्हें "रेड कार्पेट की रानी", "देसी डिवा" और "ग्रेस की देवी" जैसे कमेंट्स देने शुरू कर दिया हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन की यह रेड कार्पेट पर उनकी प्रेसेंस सिर्फ फैशन का नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा और कॉन्फिडेंस का ग्लोबल एक्जीबिशन रही, एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया, कि स्टाइल और संस्कृति जब मिलते हैं, तो कमाल ही नहीं लाजवाब होता है.