Cannes 2025: देसी लुक में जान्हवी कपूर का ग्लैमरस डेब्यू, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

Lagatar desk : एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने डेब्यू से धमाल मचा दिया है.रेड कारपेट पर उनकी एंट्री ने हर किसी का ध्यान खींचा और अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस खास मौके के लिए जान्हवी कपूर ने मशहूर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई बेबी पिंक रंग का लहंगा पहनकर ग्लैमर का जलवा बिखेरा. इस आउटफिट को असली टिशू फैब्रिक से तैयार किया गया था.
https://www.instagram.com/p/DJ4ymr1sUKb/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJ4ymr1sUKb/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

"> तो वही अपने लुक को और भी एलिगेंट बनाने के लिए जान्हवी ने पर्ल ज्वेलरी कैरी की, जो उनके आउटफिट के साथ खूबसूरती से मेल खा रही थी. खास बात यह रही कि जान्हवी ने अपने कॉर्सेट लुक को देसी टच देने के लिए बाल बांधे और सिर पर घूंघट भी लिया, जिसने उनके पूरे लुक को अनोखा बना दिया.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-1-31.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   जान्हवी कपूर के इस अंदाज़ ने फैंस को उनकी दिवंगत मां और लेजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी की याद दिला दी. सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे हैं कि जान्हवी हूबहू श्रीदेवी जैसी लग रही हैं और अगर आज श्रीदेवी होतीं, तो अपनी बेटी को इस अंदाज़ में देखकर बेहद गर्व महसूस करतीं. रेड कारपेट पर जान्हवी कपूर का आत्मविश्वास और अंदाज़ देखने लायक था. उन्होंने कैमरों के सामने खुलकर पोज दिए और अपने डेब्यू को खास बना दिया. कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में जान्हवी का यह लुक न केवल फैशन जगत में चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर गर्व से पेश किया है.