जानें क्या है मामला
मीतू अग्रवाल ने वेस्ट बोकारो ओपी में आवेदन देकर कहा है कि उसके पति वेस्ट बोकारो (रामगढ़) ओपी क्षेत्र अंतर्गत लईयो कोठियाटांड़ में सभी वैधानिक अनुमति प्राप्त कर एक हार्ड कोक फैक्ट्री संचालित करते हैं. पूर्व में एक मुकदमा दर्ज कराकर फैक्ट्री बंद कराया गया था. इसके विरुद्ध वे हाइकोर्ट गये और कोर्ट के आदेश से जब्त पांच हजार टन कोयला मुक्त कराया. उसी कोयले का अभी उठाव किया रहा है. इसे लेकर चैनल के मालिक व रिपोर्टर द्वारा विभिन्न माध्यमों से अपनी मांग पूरी कराने के लिए उनके पति पर दबाव बनाया जा रहा है. इसी दौरान न्यूज 11 में बीते 29 जनवरी 2025 को शाम 5:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक झूठा समाचार प्रसारित किया गया. इससे उनके पति मानसिक तनाव में आ गये. जब चैनल के मालिक से संपर्क किया गया, तो उन्होंने अपने संपादक अनूप सोनू का मोबाइल नंबर देकर बात करने को कहा. परंतु उनसे बात नहीं हो सकी. इसके बाद 31 जनवरी की शाम 6.25 बजे उनके पति को फोनकर न्यूज 11 के मालिक का हवाला देकर कुजू श्रीराम चौक पर बुलाया गया. चैनल मालिक के हवाले से उन लोगों ने कहा कि अगर फैक्ट्री चलाना है, तो हर माह दो लाख रुपये देना होगा. उनके दबाव के कारण उनके पति मानसिक अवसाद में चले गये हैं. वह आत्महत्या भी कर सकते हैं. इससे उनका व उनके परिवार की छवि धूमिल हो रही है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुट गयी है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3