संपादक को धमकाने का मामला : होटवार जेलर पहुंचे ईडी ऑफिस, पूछताछ शुरू
Ranchi : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार के जेलर प्रमोद कुमार आज मंगलवार को ईडी ऑफिस पहुंचे. जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. दरअसल शराब घोटाले मामले में जेल में बंद योगेंद्र तिवारी के नाम पर एक अखबार के संपादक को धमकाया गया था. जिसके बाद ईडी ने जेल से अलग-अलग नंबरों से धमकी दिये जाने के मामले को गंभीरता से लिया और 30 दिसंबर 2023 को जेलर को समन जारी कर 2 जनवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था.