महिला से जुड़े मामले में रांची सांसद संजय सेठ के PA पर केस दर्ज, गिरफ्तार !

Ranchi: महिला से जुड़े मामले में रांची सांसद संजय सेठ के पीए के ऊपर मामला दर्ज हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय सेठ के पीए संजीव साहू के ऊपर रांची के कोतवाली थाना में महिला से जुड़े मामले में केस दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि संजीव साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संजीव साहू महिला थाना के लॉकअप बंद है. इसे भी पढ़ें- ओरमांझी">https://lagatar.in/police-will-recarry-the-scene-of-ormanjhi-murder-case-bailal-brought-to-the-scene/17790/">ओरमांझी

हत्याकांड का पुलिस करेगी सीन रीक्रिएट, बेलाल को घटनास्थल लेकर पहुंची

महिला से जुड़े मामले में हुई है गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार सांसद संजय सेठ के पीए पर ओरमांझी थाना क्षेत्र में हुए मामले को लेकर केस दर्ज हुआ है. जिसके बाद रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए संजीव साहू को गिरफ्तार कर लिया है. इसे भी देखें-