रांची सदर अस्पताल में बनेगा कैथ लैब, टेंडर निकला

Ranchi: सदर अस्पताल, रांची में अब कैथ लैब बनने वाला है. इसके लिए सरकार ने टेंडर यानी निविदा निकाली है. जो भी एजेंसी या कंपनी ये काम करना चाहती है, वो 14 जून 2025 तक शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. टेंडर से जुड़ी सारी जानकारी झारखंड सरकार की वेबसाइट www.jharkhandtenders.gov.in">http://www.jharkhandtenders.gov.in">www.jharkhandtenders.gov.in

पर मिल जाएगी. टेंडर 15 मई से साइट पर दिखने लगेगा.
कुछ जरूरी बातें
काम का नाम: कैथ लैब बनवाना टेंडर भरने की आखिरी तारीख: 14 जून 2025 (शाम 5 बजे तक) टेंडर डाउनलोड करने की आखिरी तारीख: 16 जून 2025 एक मीटिंग भी होगी 22 मई को दोपहर 2 बजे – सिविल सर्जन ऑफिस, रांची में सिक्योरिटी के लिए 14 लाख रुपये जमा करने होंगे काम पूरा करने का समय: 60 दिन जो भी कंपनियां टेंडर भरना चाहती हैं, उनके पास GST रजिस्ट्रेशन, पैन कार्ड और पिछले 3 साल की ऑडिट रिपोर्ट जैसी जरूरी कागजात होने चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट देखें या इन नंबरों पर संपर्क करें 7544052143 / 9905351600