: शहजादा हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी ने लगायी न्याय की गुहार, कहा- अगस्त में अगवा करने की मिली थी धमकी
CBI की टीम ने कोयला खदानों का किया निरीक्षण
सीबीआई की टीम ने धनबाद के निरसा स्थित कई कोयला खदानों का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने वैसे कोयला खदानों का निरीक्षण किया जहां से बड़े पैमाने पर कोयला तस्कर कोयला निकलवाते हैं. और लाला के गिरोह के माध्यम से कोयले की तस्करी करवाते हैं. इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/earthquake-tremors-in-parts-of-north-bihar-including-patna/27669/">पटनासहित उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में लगे भूकंप के झटके
अवैध खनन की हुई जांच
सीबीआइ की एक टीम सोमवार को ईसीएल के मुगमा एरिया पहुंची. जो कोयला माफिया अनूप माजी उर्फ लाला के कनेक्शन खोजने आई थी. उससे कौन-कौन लोग जुड़े थे. यहां अवैध खनन कहां-कहां होता है. इसकी जांच की. इसे भी पढ़ें -कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-young-mans-second-marriage-by-fraud-arrested/27664/">कोडरमा:धोखाधड़ी कर युवक ने की दूसरी शादी, गिरफ्तार
लाला के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है
सीबीआइ के अलावा ईडी व आयकर विभाग पिछले करीब दो-तीन महीने से लाल और उसके करीबियों के ठिकानों पर लगातार">https://lagatar.in/">लगातारछापेमारी कर रही है. कुछ महीने पहले सीबीआइ ने इस मामले में बंगाल, झारखंड, बिहार व यूपी में एक ही दिन में 45 ठिकानों पर छापेमारी की थी. हालांकि लाला अब तब जांच एजेंसियों के हाथ नहीं लग सका है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है. लाला कथित तौर पर बंगाल-झारखंड सीमा पर कोयला खनन के कारोबार का संचालन करता है. सूत्रों के मुताबिक उसके कोयला खनन रैकेट से कई राजनीतिक दलों को फंडिंग भी की जाती है. इसे भी पढ़ें -धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-electricity-department-owes-crores-of-rupees-to-219-big-defaulters/27655/">धनबाद:
बिजली विभाग का 219 बड़े बकायेदारों के पास करोड़ों रूपया बकाया
लाला का नौ अवैध कोयला लदा ट्रक हुआ था जब्त
धनबाद पुलिस के द्वारा बीते एक नवंबर 2020 की देर रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से जीटी रोड पर नौ ट्रक कोयला पकड़ गया था. अवैध कोयला पश्चिम बंगाल से गिरिडीह के रास्ते बनारस के मंडियों में भेजा जा रहा था. तभी धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज को इसकी सूचना मिली. एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी आर रामकुमार तथा डीएसपी को धरपकड़ के लिए लगाया गया था. इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से नौ ट्रक कोयला जब्त किया गया. सभी ट्रकों में कोयला ओवरलोड था. पुलिस के छानबीन के दौरान यह बात सामने आई की कोयला बंगाल के रानीगंज के पांडेश्वर, जमुड़िया से अवैध खनन कर यूपी भेजा जाता है. रास्ते में कोयले की धरपकड़ ना हो इसके लिए फर्जी चलान रॉयल इंटर प्राइजेज और आर बी इंटर प्राइजेज के नाम से भी बनाया जाता है. लाला और अल्लारखा, जितेन्द्र सिंह, जगदीश तिवारी, अमर मंडल, अम्बिका यादव, उपेंद्र वर्णवाल का सिंडिकेट के माध्यम से इस काम को अंजाम दिया जा रहा था. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-dead-body-of-unidentified-woman-found-in-well-engaged-in-police-investigation/27646/">जामताड़ा:कुएं में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी