: सिकरी में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, चला बुलडोजर समेत 2 खबरें
सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश पर केस किया था टेकओवर
सीबीआई की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा में इस साल 31 मार्च को चिटफंड कंपनियों से जुड़ी दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गईं थी. इनमें एक प्राथमिकी धनबाद के बैंक मोड़ थाने में पांच अगस्त 2016 को मेसर्स स्वास्ता सीमेंट लिमिटेड और इसके कर्मियों पदाधिकारियों पर दर्ज की गई थी, तो दूसरी प्राथमिकी साहिबगंज के फ्यूचरेडी वर्ल्डवाइड मार्केटिंग एलएलपी से संबंधित मामले में 19 अगस्त 2015 को दर्ज की गई थी.चिटफंड कंपनी फ्यूचरेडी वर्ल्डवाइड मार्केटिंग एलएलपी पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी
साहिबगंज के नगर थाना में 19 अगस्त 2015 को कांड संख्या 250/15 में चिटफंड कंपनी फ्यूचरेडी वर्ल्डवाइड मार्केटिंग एलएलपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में कंपनी के कर्मी अजीत कुमार, अरुण कुमार, दिनेश कुमार, अध्यक्ष बाला साहब मापकर, प्रबंध निदेशक शशांक बी मापकर, उज्जवल प्रकाश को आरोपित किया गया था. उज्जवल प्रकाश के मकान में ही यह चिटफंड कंपनी संचालित थी, जिसमें लोगों को ब्याज के रूप में मोटी रकम दिलाने का झांसा देकर निवेश करवाया और रुपयों की ठगी की गई थी. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-make-aiims-such-that-pm-modi-comes-here-for-treatment-governor/">देवघर: ऐसा एम्स बनाएं कि पीएम मोदी इलाज कराने यहां आएं : राज्यपाल [wpse_comments_template]