सीजफायर : पाकिस्तान के हर दुस्साहस का जवाब ताकत से दिया गया

NewDelhi : भारत-पाक युद्धविराम समझौते के बाद आज शनिवार को कमोडोर रघु आर नायर, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कमोडोर रघु आर नायर ने कहा, समुद्र, हवा और जमीन पर सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए सहमति बन गयी है. भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेनाओं को इस सहमति का पालन करने का निर्देश दिया गया है. कमोडोर रघु आर नायर ने कहा,हम भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के बीच बनी सहमति का पालन करेंगे, हम मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और सतर्क और प्रतिबद्ध हैं. पाकिस्तान के हर दुस्साहस का जवाब ताकत से दिया गया है.  भविष्य में हर बढ़ोतरी एक निर्णायक जवाब को आमंत्रित करेगी. हम राष्ट्र की रक्षा के लिए जो भी ऑपरेशन आवश्यक हो उसे शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF 17 से हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है. उसने यह भी गलत सूचना अभियान चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, उसकी यह सूचना भी पूरी तरह से गलत है. पाकिस्तान ने कहा, चंडीगढ़ और व्यास में हमारे(भारत) गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया...यह खबर भी पूरी तरह से गलत है. पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाये कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया. मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है. हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्यों का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, सर्वोच्च सम्मान के साथ कहें तो हमारे अभियान विशेष रूप से आतंकवादी शिविरों और भारत विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे प्रतिष्ठानों पर लक्षित रहे कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया गया है. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, पाकिस्तान को हमारे ठिकानों पर बिना उकसावे के हमला करने के बाद बहुत भारी क्षति हुई है. उसे ज़मीन और हवा दोनों जगहों पर नुकसान उठाना पड़ा है.  महत्वपूर्ण पाकिस्तानी हवाई ठिकानों- स्कार्दू, जैकोबाबाद और भोलारी को भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा, एडी हथियार प्रणाली और रडार के नुकसान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र की सुरक्षा को अस्थिर बना दिया है. नियंत्रण रेखा के पार, सैन्य बुनियादी ढांचे, कमांड कंट्रोल सेंटर और रसद प्रतिष्ठानों को व्यापक और सटीक नुकसान पहुंचा है, इसके अलावा, दो सैन्य कर्मियों की मौत ने इसकी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमता और पाकिस्तानी मनोबल को पूरी तरह से तोड़ दिया है.   इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-foreign-ministry-said-ceasefire-between-india-and-pakistan/">BREAKING

: विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत- पाक के बीच सीजफायर, 12 को बातचीत