चाईबासा : आईटीआई में कौशन मनी के नाम पर विद्यार्थियों से हो रही 100 रूपये अवैध वसूली

Chaibasa (sukesh kumar) : पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा आईटीआई प्रशिक्षण केद्र में कौशन मनी के नाम पर विद्यार्थियों से शिक्षक द्वारा 600 रूपये वसूला जा रहा है. इसके एवज में विद्यार्थियों को 500 रूपये का ही रसीद आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र की ओर से दिया जा रहा है. एक सौ रुपये का रसीद में जिक्र नहीं है. इससे विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में हैं. आखिर 600 रूपये लेने के बाद 500 का ही रसीद क्यों दिया जा रहा है. नए सत्र के विद्यार्थियों के अलावा पुराने सत्र के विद्यार्थियों से भी लिया जा रहा है. प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थियों द्वारा बताया गया कि जब 600 रूपये लेने की वजह पूछी जाती है तो इसका जवाब कुछ नहीं होता है. बताया जाता है कि ऑनलाइन में कई कार्य होते हैं. इस कारण विद्यार्थी को देना अनिवार्य है. लेकिन नियम के मुताबिक 500 रुपये यदि निर्धारित है तो उससे अधिक शुल्क नहीं लेना है. नियम का उल्लंघन कर आईटीआई के प्रभारी द्वारा विद्यार्थियों से पैसा लिया जा रहा है. इधर, छात्र प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि अतिरिक्त लिया गया 100 रुपया अविलंब वापस करें. अन्यथा 600 रूपये की रसीद दें. यदि विद्यार्थियों से लिया गया अतिरिक्त शुल्क आईटीआई वापस नहीं करता है तो संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारी के पास पत्राचार किया जाएगा. मालूम हो कि चाईबासा आईटीआई में प्रत्येक साल विद्यार्थियों से अवैध तरीके से पैसा लेने का मामला निरंतर आता रहता है. लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/CHAIBASA-ITI-BUILDING.jpg"

alt="" width="1040" height="780" /> इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-recruitment-camp-organized-in-the-employment-office-for-the-restoration-of-257-posts-in-the-private-sector/">घाटशिला

: निजी क्षेत्र में 257 पदों पर बहाली के लिए नियोजनालय में लगा भर्ती कैंप
[caption id="attachment_427598" align="aligncenter" width="1040"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chaibasa-ITI-Student.jpg"

alt="" width="1040" height="780" /> अपना नामांकन कराने के लिए बरामदे में बैठे विद्यार्थी.[/caption]

लगभग 700 विद्यार्थी का होगा नामांकन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chaibasa-ITI-Student-1.jpg"

alt="" width="1040" height="780" /> आईटीआई चाईबासा में प्रत्येक साल लगभग 700 विद्यार्थियों का नामांकन विभिन्न ट्रेड में होता है. इसमें महिला पुरुष दोनों शामिल हैं. प्रत्येक साल विद्यार्थियों को कौशल मनी के नाम पर सरकार द्वारा निर्धारित 500 रूपये जमा करना पड़ता है. यह राशि कुछ दिनों के बाद विद्यार्थियों को रिफंड कर दिया जाता है. यह नियम पूरे झारखंड के आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में लागू है. रिफंड लेने के लिए विद्यार्थियों को रसीद दिखाना अनिवार्य होता है. विद्यार्थियों के मुताबिक जब रसीद में 500 का जिक्र हो तो 600 रूपये आखिर किस आधार पर मिलेगा. जबकि फिलहाल 600 रूपये हम सबों से लिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-ajsu-mahila-morchas-conference-organized-block-level-womens-committee-constituted/">चाकुलिया

: आजसू महिला मोर्चा का सम्मेलन आयोजित, प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित

600 रुपए लेना गलत

विद्यार्थियों से 600 रूपये लेना गलत है. यदि 600 रूपये लिया जा रहा है तो उसका रसीद भी देना अनिवार्य रूप से आईटीआई संस्थान को है. लेकिन 500 रुपये का राशि देकर विद्यार्थियों को बोका बना रहा है. ग्रामीण क्षेत्र से विद्यार्थी सरकारी संस्थान पढ़ाई करने के लिए आते हैं. लेकिन कुछ शिक्षक अनावश्यक पैसा वसूल रहे. हजारों रूपये विद्यार्थियों से पैसा वसूला गया. यह एक भ्रष्टाचार है.

सुबोध महाकुड, छात्र प्रतिनिधि

निर्धारित पैसा लिया जाए

विद्यार्थियों से पैसा लेना गलत है जो निर्धारित किया गया है वहीं पैसा लिया जाए. रिफंड देने का नाम पर 600 रुपये आईटीआई संस्थान द्वारा लिया जा रहा है जो गलत है. 500 का रसीद देकर 600 आखिर क्यों लिया जा रहा है. इस संबंध में जिला स्तर से कार्रवाई नहीं की जाती तो राज्य के पास पत्राचार किया जाएगा. मंजीत हांसदा, छात्र प्रतिनिधि इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-recruitment-camp-organized-in-the-employment-office-for-the-restoration-of-257-posts-in-the-private-sector/">घाटशिला

: निजी क्षेत्र में 257 पदों पर बहाली के लिए नियोजनालय में लगा भर्ती कैंप

रिफंड 600 रुपए होगा

विद्यार्थियों से 600 रूपये लिखित रूप से लिया जा रहा है. लेकिन रसीद सिर्फ 500 रुपये का ही दिया जा रहा है. रिफंड 600 रूपये होगा.

मनोज कुमार पासवान, प्रभारी, आईटीआई, चाईबासा

[wpse_comments_template]