बिरसानगर में डॉ. नंदू होनहागा के बंद घर में लगी आग
328 पीएम आवास शहर के लिये स्वीकृत
बैठक में सुशील कुमार ने कहा कि शहर में गैस पाइप लाइन को बिछाने वाली कंपनी अब पेयजल विभाग से आपसी समन्वय बना कर पाइप लाइन के बिछाने का काम करेगी ताकि भविष्य में फिर पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने की संभावना नहीं रहे. सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया. इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा. बैठक में पार्षदों ने जो भी योजनाएं दी थीं उन्हें स्वीकृति दी गई. बैठक में जानकारी दी गई कि 328 पीएम आवास शहर के लिये स्वीकृत किए गए हैं. इसे भी पढ़ें: झींकपानी">https://lagatar.in/jhinkpanis-zip-member-john-miran-munda-has-been-booked-for-rape-at-manoharpur-police-station/">झींकपानीके जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा पर मनोहरपुर थाने में दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला [wpse_comments_template]