चाईबासाः नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 18000 डेटोनेटर बरामद

Chaibasa :  पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के दौरान जिले के टोन्टो थाना क्षेत्र के हुसिपी गांव के जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये 18000 डेटोनेटर बरामद किया गया है. जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया है.

सुरक्षाबलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में बड़े पैमाने पर विस्फोटक छिपाकर रखा गया था. नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसको लेकर सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.