Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी व डीडीसी संदीप कुमार मीणा ने शनिवार को जगन्नाथपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में मनरेगा व अन्य योजनाओं का जायजा लिया. इससे पहले डीसी व डीडीसी ने जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक कर बीडीओ व 16 पंचायतों के कर्मियों की उपस्थिति में मनरेगा व अबुआ आवास योजना के कार्यों पर चर्चा की. अधिकारियों व पंचायत कर्मियों को अधूरे काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन अंतर्गत कूप निर्माण, प्रति ग्राम पांच योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का पंचायत वार अवलोकन किया गया. साथ ही अबुआ आवास योजना 2023-24 एवं 2024-25 अंतर्गत प्रथम व द्वितीय किस्त के भुगतान उपरांत आवास निर्माण की स्थिति और पूर्ण आवास की स्थिति व आवास जिओ टैगिंग से संबंधित प्रतिवेदन का भी क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में मनरेगा अंतर्गत पर्याप्त संख्या में योजना नहीं लेने व पोटो हो खेल मैदान का विकास नहीं होने पर कसीरा पंचायत के रोजगार सेवक बरय पूर्ति को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी पंचायतों में वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के लिए 3 दिनों के अंदर स्थल चयन कर योजना आरम्भ करने का निर्देश दिया गया. अबुआ आवास योजना 2023-24 अंतर्गत पिछले 1 वर्ष में एक भी आवास पूर्ण नहीं किए जाने के कारण करंजिया पंचायत के पंचायत सचि सुभाष चंद्र गोप, मोंगरा पंचायत के पंचायत सचिव राजेश कुमार एवं तोडांगहातु के पंचायत सचिव प्रियंका सोय को स्पष्टीकरण करते हुए सभी पंचायत सचिवों को अगले एक सप्ताह में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. यह भी पढ़ें : सीजफायर">https://lagatar.in/after-ceasefire-high-level-meeting-was-held-at-pms-residence-all-three-army-chiefs-arrived/">सीजफायर
के बाद पीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग, तीनों सेना प्रमुख पहुंचे