Shambhu Kumar
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों में दीदी कैफे की स्थापना की जाएगी. डीसी चंदन कुमार ने इसे लेकर शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार के लिए दीदी कैफे की स्थापना की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों के कहा कि गांव व हाटबाजार में हड़िया बेचने वाली महिलाओं का सर्वे करें, जिसमें उनकी मासिक आय, एसएचजी से जुड़ने की इच्छा तथा हड़िया बेचने के स्थान पर वैकल्पिक आजीविका अपनाने की सोच को समझा जा सके.
बैठक में मौजूद झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी व पलाश संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुये कहा कि जिले के सभी ऐसे गांवों की सूची 14 जुलाई तक बनाकर दें, जहां अब तक कोई भी स्वयं सहायता समूह का गठन नहीं हो पाया है. ताकि जिला स्तर से कार्रवाई करते हुए प्राथमिकता के साथ वहां की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जा सके. साथ ही जिले में ऐसे समूह चिह्नित करने को कहा, जिनको सामूहिक आजीविका गतिविधि एवं रोजगार के वैकल्किप साधनों से जोड़ा जा सके.
रेशम उत्पादन की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने जेएसएलपीएस के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि रेशम उत्पादन की वर्तमान स्थिति तथा इससे होने वाली अनुमानित आमदनी का आकलन कर ठोस योजना तैयार करें. बैठक में सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशियानी मड़की, सभी जिला प्रबंधक, सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक व जिला स्तर की तकनीकी टीम के प्रतिनिधि उपस्थित थे.