Nitish Thakur
Goilkera : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर से मनोहरपुर को जोड़ने वाले एनएच 320 डी के गोईलकेरा बाजार के समीप स्थित नाला जानलेवा बन गया है. राहगीर रोजाना नाले में गिरकर घायल हो रहे हैं. आवाजाही करने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए गोइलकेरा के बीडीओ विवेक कुमार ने संवेदक को जल्द से जल्द नाले का निर्माण कराने का आदेश दिया है. बीडीओ ने बताया कि गोईलकेरा मस्जिद चौक के समीप नाले का निर्माण कार्य संवेदक 14 जुलाई की शाम के प्रारंभ करेगा. कार्य शुरू करने के साथ ही इस सड़क पर 19 जुलाई तक आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.