Chaibasa: चुनाव प्रेक्षकों ने की बैठक, दी मतदान संबंधी जानकारी

Chaibasa (Sukesh Kumar): झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चाईबासा परिसदन में आज शनिवार को केंद्रीय चुनाव प्रेक्षकों ने प्रत्‍याशियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्‍हें मतदान संबंधी जानकारी दी. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की और से प्रतिनियुक्त चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अनबलागन.पी,  मझगांव विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक मनुज गोयल,  जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक प्रबल सेपाहा,  मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एस.प्रभाकर एवं सभी अभ्यर्थी व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थित थे.

मतदान तिथि से 72 घंटे पूर्व से राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार पर रोक

बैठक में प्रेक्षकों ने बताया गया कि झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिले में 13 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है. मतदान तिथि से 72 घंटे पूर्व से राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार पर रोक लग जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में मतदान का समय 4 बजे अथवा 5 बजे शाम तक है, उनके लिए 72 घंटे की गणना इसी समय से की जाएगी.

5.30 बजे से मॉक पोल, 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी

बैठक में बताया गया कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतों को प्रेक्षक के संपर्क सूत्र पर साझा किया जा सकता है. मतदान तिथि के दिन मतदान केंद्र पर अभिकर्ता चिन्हिकरण हेतु पूर्व से सूची का संधारण सुनिश्चित कर लिया जाए. मतदान तिथि को मतदान केंद्र पर पूर्वाह्न 5.30 बजे से मॉक पोल का आयोजन किया जाएगा. 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.

मतदान दल के रवाना होने की जानकारी साझा की गई

बैठक में जानकारी साझा करते हुए कहा गया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत वायु मार्ग, रेल मार्ग तथा सड़क मार्ग तीनों माध्यमों से मतदान दल रवाना किए जाते हैं. इसके तहत जो मतदान दल मतदान तिथि से दो दिवस पूर्व रवाना होंगे, उनके लिए सेक्टर केंद्र चिन्हित किए गए हैं तथा सुरक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए वोटिंग मशीन रख-रखाव हेतु वहां पर इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का गठन भी किया गया है. इसे भी पढ़ें : शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-09-nov/">शाम

की न्यूज डायरी।।09 NOV।। CM हेमंत के आप्त सचिव के ठिकानों पर IT रेड।। नीचे से ऊपर तक खुश करने में परेशान थानेदार।। BJP की सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकायेंगे : शाह।। असम में आदिवासियों की स्थिति दयनीय।। बिहार: छठ पूजा के दौरान डूबने से 65 की मौत।। महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर EC सख्त।। क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट, 24 मरे।। जस्टिस खन्ना 11 को लेंगे CJI पद की शपथ।। समेत अन्य खबरें।।
[wpse_comments_template]