Chaibasa : चाइल्ड लाइन चाईबासा द्वारा स्टेशन में स्थित आरपीएफ पोस्ट चाईबासा परिसर में सोमवार को आरपीएफ प्रभारी सस्मिता मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर अमरनाथ महतो ने अपने सभी स्टाफ के साथ परिचय कराते हुए बैठक शुरू की. बैठक में पश्चिमी सिंहभूम जिला में आये दिन हो रहे ट्रैफिकिंग पर विस्तार से चर्चा की गई. इस मुद्दे पर अपनी राय देते हुए आरपीएफ प्रभारी सस्मिता मिश्रा ने कहा कि अधिकतर बच्चे गांव के होते हैं. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-accused-of-sending-the-patient-to-a-private-hospital-by-seducing-the-sahiyas/">देवघर
: सहियाओं पर मरीज को बहलाकर निजी अस्पताल भेजने का आरोप उन्हें उतनी समझ नहीं होती है और अपने साथियों के साथ रोजगार की तलाश के लिये चले जाते हैं और ट्रैफिकिंग का शिकार हो जाती है. इसे रोकने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा तभी इस घटना को रोक पायेंगे. इस बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई. अंत में चाइल्ड लाइन चाईबासा के टीम मेंबर ओम करवा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में आरपीएफ पोस्ट के सभी स्टाफ और चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpdiscuz-feedback id="lmya85sdme" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]