- मतदाता सूची में नाम जोड़ने व मृतकों का हटाया जा रहा है नाम
: पोक्सो एक्ट के आरोपी को 25 साल की सजा, 50 हजार रुपए जुर्माना इसमें बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन, मतदान केंन्द्रों का पुनर्गठन, मतदाता सूची मतदाता पहचान पत्र की विसंगतियों को दूर करना, ब्लैक एंड व्हाइट व धुंधले फोटोग्राफ को बदलना, पुनरीक्षण की गतिविधियों के तहत 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन, 09 अगस्त तक दावा आपत्ति जमा किया जा सकता है. 19 अगस्त को दावा आपत्ति का निस्तार, 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर विरीफिकेशन कर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत एवं शिफ्टेड मतदाताओं का नाम हटाने एवं मतदाता पहचान पत्र में किसी भी प्रकार का सुधार के लिए आवेदन लिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-formation-of-state-and-district-committee-of-tribal-youth-mahasabha/">Kiriburu
: आदिवासी हो समाज युवा महासभा की प्रदेश व जिला कमिटी का गठन बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी चाईबासा अनिमेष रंजन, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी मनोहरपुर, लिली एनोला लड़का, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग, सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा , मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-dr-tk-mandal-becomes-president-of-college-teachers-association/">Baharagoda
: महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने डॉ. टीके मंडल
बैठक में दी गई जानकारी
- सभी बीएलओ द्वारा 29 जुलाई 2024 को आदिम जनजाति परिवारों एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह को अभियान के तहत मतदाता सूची में निबंधन की कार्रवाई गई है.
- सभी बीएलओ द्वारा दिनांक 30 जुलाई 2024 (मंगलवार) को जिलान्तर्गत सभी रैन बसेरों/आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों का निबंधन हेतु अभियान चलाया गया.
- सभी बीएलओ द्वारा 31 जुलाई 2024 को दिव्यांगजनों का निबंधन एवं मतदाता सूची में मार्किंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया.
- सभी बीएलओ ने 01 अगस्त 2024 को 85 प्लस आयु वर्ग के निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया. विशेष अभियान के तहत हाउस टू विजिट कर मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत उक्त श्रेणी के मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन कराते हुए छूटे हुए पात्र नागरिकों का निबंधन कराया.
- सभी बीएलओ ने 02 अगस्त 2024 को थर्ड जेंडर/सेक्स वर्कर का निबंधन हेतु अभियान चलाया.
: सेल, गुवा के लीज क्षेत्र में अवैध निर्माणाधीन आवासों तोड़े गए [wpse_comments_template]