मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी, खुद को घर में किया आइसोलेट
विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी चुने गए
वहीं मझगांव विधानसभा क्षेत्र से गोविंद पाट पिंगुवा अध्यक्ष व रोहित पाट पिंगुवा और बसंत सामड़ उपाध्यक्ष चुने गए. सदर विधानसभा क्षेत्र से अध्यक्ष नारंगा देवगम व उपाध्यक्ष जितेन्द्र गोप और मोहन कुमार मौलिक को बनाया गया है. चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से अध्यक्ष मुगालाल सरदार, उपाध्यक्ष सेलाए मुंडा निर्वाचित किये गए. जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से अध्यक्ष धीरज गागराई व उपाध्यक्ष विजय कुमार दास को चुना गया है. मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो व उपाध्यक्ष देवानंद बोयपाई और सुखसिंह गंझू निर्वाचित हुए हैं. इसे भी पढ़ें: JJMP">https://lagatar.in/the-zonal-commander-of-jjmp-militant-organization-surrendered-with-a-weapon/">JJMPउग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर ने हथियार के साथ किया सरेंडर [wpse_comments_template]