चाईबासा : अच्छी सड़क से खुलेगा विकास का द्वार- जोबा माझी

सांसद व विधायक ने गुदड़ी में किया सड़क का शिलान्यास Shambhu Kumar Chakradharpur : सिंहभूम की लोकसभा सांसद जोबा माझी व मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने बुधवार को गुदड़ी प्रखंड में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि विकास की किरण पहुंचाने के लिए सबसे पहले अच्छी सड़क की सुविधा उपलब्ध करानी होती है. क्योंकि अच्छी सड़क से ही विकास के द्वार खुलते हैं. बिरकेल पंचायत की मुख्य सड़क से टूटीसेल तक करीब तीन किलोमीटर पीसीसी सड़क का निर्माण डीएमएफटी से किया जाएगा. इस सड़क के बनने से ओलंगेर, टूटीसेल, लिगिर, रगदा, हेसाबेडा, जामंग, जोनो व आसपास के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी. सांसद ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही यहां सड़क का निर्माण कराया जाएगा, जिसकी अब शुरुआत हो चुकी है. विधायक जगत माझी ने कहा कि गुदड़ी प्रखंड अब विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा. ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. शिलान्यास समारोह में मुखिया कुंवारी बरजो, पूर्व जिप सदस्य आइलिना बरजो, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रोलेन बरजो, चंदन बरजो, मानकी बिरसा बरजो, जकरियस लुगुन, गोसनर बरजो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील बुढ़ समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/now-daughters-will-become-doctors-and-engineers-thinking-will-not-be-limited-to-marriage-only-chamra-linda/">अब

बेटियां बनेंगी डॉक्टर-इंजीनियर, सिर्फ शादी तक सीमित नहीं रहेगी सोचः चमरा लिंडा