: सीडब्ल्यूसी व लेबर डिपार्टमेंट ने चार बाल मजदूरों का किया रेस्क्यू
चाईबासा : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कोल्हान विवि के तीरंदाजी टीम का जलवा
Chaibasa (Sukesh kumar) : उत्तर प्रदेश के बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित पांच दिवसीय तृतीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कोल्हान विश्वविद्यालय का जलवा रहा. कोल्हान विवि की आर्चरी टीम ने बेहतर अंक हासिल कर फाइनल स्टेप में पहुंच गया. साथ ही एकल प्रदर्शन में बेहतर रहा. आर्चरी के रिकर्व महिला वर्ग में कोल्हान विश्वविद्यालय की आंशिका कुमारी ने 50 मीटर में 643 अंक प्राप्त किया व दूसरे स्थान पर रहीं. वह कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की रिद्धि से मात्र एक अंक से पीछे रही. दूसरे राउंड में कोल्हान की निर्मला महतो, स्नेहा गोप एवं सानिया शर्मा ने भी जगह पक्का किया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-cwc-and-labor-department-rescue-four-child-laborers/">किरीबुरू
: सीडब्ल्यूसी व लेबर डिपार्टमेंट ने चार बाल मजदूरों का किया रेस्क्यू
: सीडब्ल्यूसी व लेबर डिपार्टमेंट ने चार बाल मजदूरों का किया रेस्क्यू