चाईबासा : केयू : 2000 रुपये विलंब शुल्क के साथ यूजी व पीजी के विद्यार्थी 12 मई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं सभी प्राचार्य. प्रभारी प्राचार्यों के साथ मंगलवार को रजिस्ट्रेशन को लेकर एक बैठक हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. स्नातक एवं स्नातकोत्तर के पंजीयन (वर्ष 2022-23 हेतु) की तिथि 2000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 12 मई तक विस्तारित किया गया है. यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है. इसके पश्चात कोई भी विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य पंजीयन संबंधित आवेदन विश्वविद्यालय को न करें. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-gang-rape-of-minor-on-the-banks-of-coupon-river-case-registered-against-three/">चाकुलिया

: कूपन नदी किनारे नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, तीन पर केस दर्ज

परीक्षा फार्म की तिथि में नहीं होगा कोई परिवर्तन 

विद्यार्थियों से प्राप्त पंजीयन, विलम्ब शुल्क अंगीभूत कॉलेज के अकाउंट ए में जमा करें एवं विवरण सहित विश्वविद्यालय को प्रेषित करते हुए यह सूचित करें कि महाविद्यालय के अकाउंट ए से पंजीयन, विलम्ब शुल्क प्राप्त कर लें. सम्बद्ध महाविद्यालय विद्यार्थियों से पंजीयन, विलम्ब शुल्क को प्राप्त कर चालान डीडी के माध्यम से विश्वविद्यालय को 13 मई तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि परीक्षा फार्म की तिथि में आगे कोई परिवर्तन नहीं होगा. सभी विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य सभी कागजात 13 मई तक कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. [wpse_comments_template]