Shambhu Kumar Chakradharpur : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने मंगलवार को चाईबासा जिला परिषद के डाक बंगला स्थित संसदीय कार्यालय में आम लोगों से मुलाकात की. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने सांसद को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. सांसद को आवेदन भी सौंपा. समस्याओं से अवगत होने के बाद सांसद ने समाधान का आश्वासन दिया. लोगों ने प्रमुख रूप से पेयजल समस्या से सांसद को अवगत कराया. ज्ञात हो कि सांसद जोबा माझी ने आम लोगों से सीधे तौर पर मुलाकात कर समस्याओं का समाधान करने के लिए संसदीय कार्यालय खोला है. वह महीने में दो बार मंगलवार के दिन कार्यालय में बैठेंगी. इसी तरह पिछले दिनों सरायकेला में भी संसदीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर झामुमो नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी, राकेश संवैया, विश्वनाथ बाड़ा, असगर अली समेत उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर:">https://lagatar.in/muzaffarpur-young-man-beaten-to-death-on-suspicion-of-theft-body-wrapped-in-plastic-and-thrown-away/">मुजफ्फरपुर:
चोरी के संदेह में युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव प्लास्टिक में लपेटकर फेंका