जैन विश्वविद्यालय : पॉलिटेक्निक के 17 छात्रों का आनंद ग्रुप में चयन बैठक में विधायक दीपक बिरुवा ने सभी पार्षदों की समस्या सुनने के बाद विभाग को हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्देश दिया. वहीं संबंधित पदाधिकारी को जिम्मेदारी के साथ समस्या दूर करने की हिदायत दी. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि सरकार कल्याणकारी कार्य करती है और जनता के लिए ही है. विभाग को भी अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी. विधायक दीपक बिरुवा ने बैठक में शहरी जलापूर्ति योजना के कार्यकारी एजेंसी वह संवेदक की अनुपस्थिति पर भड़क गए. कहा कि जनहित मामले पर एजेंसी की उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए. विधायक ने संवेदक को फोन में फटकार लगाई और कर जलापूर्ति संबंधित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में नये पानी कनेक्शन से हो रहे पानी की बरबादी को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने का निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें : मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-six-tribal-buildings-and-two-dhumkadia-buildings-will-be-built-on-the-recommendation-of-the-mla/">मुसाबनी
: विधायक की अनुशंसा पर बनेंगे छह आदिवासी भवन और दो धुमकड़िया भवन निर्णय लिया गया कि जिनका भी कनेक्शन है वे अपने घर में पाइप अंदर कर लें. अन्यथा अनदेखी किए जाने पर कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा. वहीं जिनको नया कनेक्शन नहीं हुआ, ऐसे लोगों का सर्वे कर छुटे लोगों को नया कनेक्शन दिया जाएगा. जो भी हाउस कनेक्शन छुटा है उसे एक सप्ताह के भीतर पूरा करें. कार्यपालक अभियंता ने बैठक में जानकारी दी कि अप्रैल माह में नया पाइप लाइन का अप्रूवल मिल जाएगा.
पेयजलापूर्ति समस्या संबंधित हेल्पलाइन नंबर
- 7903000784 कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार
- 8969143925 सहायक अभियंता राम उरांव
बैठक में पार्षदो द्वारा उठाए गए मुद्दे
- मेरीटोला में सात गली में पाइप बिछा पर कनेक्शन नहीं
- वार्ड 14 में कुछ जगहों पर पाइप लाइन बिछाना बाकी है
- वार्ड 8 में मजार गली , हसन गली, नीचे टोला में पाइप नहीं बिछा, पानी समस्या बहुत है
- वार्ड 7 में पाइप लाइन 16 घरों को कनेक्शन नहीं मिला, एक ही जगह से दर्जनों कनेक्शन देने से परेशानी, पाइप का जंजाल बनने से लोग परेशान
- वार्ड 9 में मेंन रोड में पाइप लीकेज
- घसिया गली पाइप नहीं बिछा
- वार्ड 18 में मिशन कंपाउंड में पाइप बिछाने का काम पूरा नहीं हुआ
- नीमडीह में पानी का प्रेशर बहुत कम है, पानी बेकार बह रहा
गहलोत ने रेलवे पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और चुनावों से प्रेरित बताया