Chaibasa : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के संरक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के तत्वावधान में 14 मई को स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने रेलवे न्यायालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने रेलवे कोर्ट में लंबित वैसे सुलहनीय मामलाें को राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रस्तुत करने की सलाह दी, जिनका निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सकता है. इस बैठक में रेल न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी अमीकर परवार और लोक अभियोजक आलोक पांडेय सहित रेलवे कोर्ट के अन्य पदाधिकारी शामिल थे. यह जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-many-houses-were-submerged-due-to-the-water-of-the-canal-of-panla-dam-entering-chawlibasa-village/">चांडिल
: पानला डैम के नहर का पानी चावलीबासा गांव में घुसने से कई घर हुये जलमग्न [wpse_comments_template]