चाईबासा : जंगली भालू से दहशत में लोग, अभी तक नहीं पकड़ पाया वन विभाग

Chaibasa (Sukesh Kumar): चाईबासा में जंगली भालू के घुसने से लोग भयभीत कर हैं. भालू के हमले में कई लोगों के जख्मी होने के बाद प्रशासन भी सतर्क है. मंगलवार को वन विभाग का रात भर भालू पकड़ने का ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन बुधवार की सुबह बारिश होने की वजह से वन कर्मियों की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं.  इस बीच, चाईबासा के लोगों में भय बना हुआ है और उन्‍होंने घरों से निकलना छोड़ दिया है. बुधवार को शौच के लिये गई कुछ महिलाओं पर भी भालू द्वारा हमला करने की सूचना मिल रही है. इधर, सदर एसडीओ शचिंद्र बड़ाईक ने सूचना जारी कर सतर्क रहने की हिदायत शहरवासियों को दी है. इसे भी पढ़ें: अंतरिक्ष">https://lagatar.in/amazing-sight-in-space-the-death-of-a-comet-was-recorded-in-the-camera/">अंतरिक्ष

में अद्भुत नजारा दिखा, एक धूमकेतु की मौत कैमरे में रेकॉर्ड हुई

शहर में एक से अधिक भालू घूम रहे हैं: एसडीओ

उन्होंने कहा कि शहर में एक से अधिक भालू घूम रहे हैं. प्रशासन की तरफ से वन विभाग के सहयोग से भालू को पकड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. जब तक भालू पकड़ा न जाए तब तक शहर के लोग सतर्क रहें और अपने आसपास अनावश्यक नहीं घूमें. सबसे अधिक दहशत गांधी टोला में देखने को मिल रहा है. गांधी टोला के एक दलदल में भालू के घुसने की सूचना मिली है. कुछ दिन पूर्व जंगली भालू ने सबसे पहले धोबी तालाब की रहने वाली 45 वर्ष की महिला मीना देवी को अपना शिकार बनाया था. वह अपनी बूढ़ी मां अमीना खातून के साथ मुहर्रम का कर्बला जुलूस देखने के लिये रात्रि करीब डेढ़ बजे अपने घर से निकल रही थीं. उसी समय भालू ने उन पर हमला कर दिया. उनकी पीठ समेत अन्य हिस्सों पर पंजा मार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद उनके साथ चल रही उसकी बूढ़ी मां अमीना खातून पर हमला कर दिया. उन्हें भी नोंच कर घायल कर दिया. यहां हो हल्ला होने पर भालू गांधी टोला की ओर भाग निकला.

कई लोगों को किया घायल

इसके बाद अहले सुबह करीब 5 बजे शौच को जा रही गांधी टोला की रहने वाली 50 वर्षीय महिला कुंती देवी पर हमला बोल दिया. उनके दाहिने हाथ को नोंच कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद 70 वर्षीय अनादि लाल साहू को निशाना बनाया. उन्‍हें भी नोंच कर लहूलुहान कर दिया. वह भी सुबह-सुबह काम के लियेए अपने घर से निकले थे.

गांधी टोला में संदीप साव के प्लाट में घुस गया था भालू

चार लोगों को घायल करने के बाद भालू गांधी टोला में संदीप साव के प्लाट में घुस गया. वन विभाग ने वहां वनपालों को तैनात कर दिया गया है. उस रास्ते से होकर लोगों को आना जाना करने से मना कर दिया गया. वन विभाग के लोग भालू को पकड़ने में कल दिनभर डटे रहे. शहर के अंदर भालू घुसने की सूचना आग की तरह पूरे शहर में फैल गई. आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं कई लोग जंगली भालू को देखने के लिये गांधी टोला पहुंच रहे थे. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/today-there-will-be-heavy-rain-with-strong-winds-in-jharkhand-there-is-also-a-possibility-of-thunderstorm/">झारखंड

में आज तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश, वज्रपात की भी संभावना
[wpse_comments_template]