Chaibasa: जिला के आनंदपुर थाना क्षेत्र के गुंडरी गांव में एक पीएलएफआई उग्रवादी समर्थक मतियास उर्फ मंगरा टूटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मतियास गुदड़ी थाना क्षेत्र के बिरकेल गांव का रहने वाला था. वह नक्सल मामले में पहले जेल जा चुका है. वह करीब दो महीना पहले जेल से बाहर आया था. रविवार को वह गुंडरी गांव में लगे हाट में गया था, जहां शाम के समय अज्ञात अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. मतियास को तीन गोली मारी गयी है, जिसके खोखे घटनास्थल पर ही पड़े हुए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchis-8-year-old-usaid-is-observing-fast-as-strictly-as-adults/">रांची
का 8 साल का उसैद बड़ों की तरह पाबंदी से रख रहा रोजा [wpse_comments_template]