: मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने खासमहल में की नुक्कड़ सभा
चाईबासा : पुलिस ने मंगलाहाट में चलाया जांच अभियान, कई बाइक जब्त
Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : चाईबासा पुलिस ने मंगलाहाट में मंगलवार को सघन जांच अभियान चलाया. यहां पर पूरे जिले के साथ ओडिशा और बंगाल के लोग भी व्यापार करने आते हैं. उक्त हाट में चाईबासा के अलावा आसपास के चोर उचक्के भी पहुंचते हैं और अपने कारनामें दिखा कर चले जाते है. उन चोर उचक्कों के चक्कर में कई लोगों को बिना बाजार किए घर लौटना पड़ता है. इसी मामले की निगरानी करने और गलत सामान बेचने वालों के खिलाफ पुलिस के द्वारा जांच अभियान चलाया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-congressmen-hold-street-corner-meeting-in-khasmahal-against-modi-governments-policies/">जमशेदपुर
: मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने खासमहल में की नुक्कड़ सभा
: मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने खासमहल में की नुक्कड़ सभा