चाईबासा : भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : बसंत पंचमी के दिन गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई. पूजा में सभी बच्चों ने तथा उनके अभिभावकों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया और पूजा की. सरस्वती पूजा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी आयोजित की गई. स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर पूजा में भाग लिया. पूजा के बाद बच्चों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. सरस्वती पूजा के दिन अधिकांश शैक्षणिक संस्थानों में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे. [caption id="attachment_537513" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/sarswatipuja-2-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> बच्चे पूजा करते हुए.[/caption] इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-republic-day-celebrated-with-great-fanfare-in-guava/">नोवामुंडी

: गुवा, बड़ाजामदा धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
[wpse_comments_template]