धनबाद : पत्नी से झगड़े के बाद फंदे से झूला पति, हालत गंभीर

Dhanbad : धनबाद के बेलगड़िया निवासी एक युवक रवींद्र महतो ने पत्नी से झगड़े के बाद घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे गंभीर स्थिति में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना बुधवार की बताई जाती है. रवींद्र महतो कैटरिंग में मजदूरी का काम करता है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह रवींद्र महतो शराब के नशे में घर पहुंचा. इसी बात को लेकर उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ. वह गुस्से में कमरे में चला गया और फंदे से झूल गया. उसकी भांजी ने उसे फंदे से झूलते देखकर शोर मचाया. इसके बाद परिवार के सदस्य दौड़े हुए पहुंचे और उसे फंदे से उतारकर एसएनएमएमसीएच ले गए. यह भी पढ़ें : अमेरिका">https://lagatar.in/america-told-its-citizens-to-leave-lahore-and-go-to-safer-places/">अमेरिका

ने अपने नागरिकों से कहा – लाहौर छोड़ें, सुरक्षित जगहों पर जाएं