- त्रिशानु राय ने सदर थाना , चाईबासा में की शिकायत
: 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा – आयुक्त झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महागठबंधन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से हताश होकर किसी अज्ञात ने विकास विरोधी मानसिकता का परिचय देते हुए विभिन्न स्थानों में लगाए गए फ्लेक्स फ्रेमों को फाड़ दिया है. इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय ने गुरुवार को सदर थाना चाईबासा के प्रभारी तरुण कुमार से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. त्रिशानु राय ने रात्रि के वक्त विशेष तौर पर पुलिस गश्ती बढ़ाने का अनुरोध किया है. इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/chaibasa-pocso-act-accused-sentenced-to-25-years-fined-rs-50000/">Chaibasa
: पोक्सो एक्ट के आरोपी को 25 साल की सजा, 50 हजार रुपए जुर्माना [wpse_comments_template]