चाईबासा : कोल्हान इंटर कॉलेज चालियामा के 800 विद्यार्थियों का भविष्य लगा दांव पर

Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान के चालियामा में संचालित कोल्हान इंटर कॉलेज कॉलेज प्रबंधन के लापरवाही के कारण सुर्खियों में है. इससे विद्यार्थियों का भविष्य ही चौपट हो जायेगा. कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिला से सटे सरायकेला खरसावां स्थित कोल्हान इंटर कॉलेज चालियामा कॉलेज प्रबंधन के फर्जीवाड़े और लापरवाही के कारण इस वर्ष लगभग 800 विद्यार्थी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे. कोल्हान इंटर कॉलेज चालियामा, जैक और शिक्षा विभाग के कार्यप्रणाली से सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होने वाली है. कोल्हान इंटर कॉलेज चालियामा से कला, विज्ञान, कॉमर्स ,संकाय से लगभग 800 विद्यार्थियों का इस वर्ष परीक्षा देने के लिए इस कॉलेज से रजिस्ट्रेशन कराया गया है, लेकिन अब-तक परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है. इससे परीक्षार्थी भयभीत है. अब संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. इसे भी पढ़ें :जाते">https://lagatar.in/satish-kaushik-made-fans-laugh-while-leaving-the-trailer-of-his-last-comedy-show-pop-kaun-released/">जाते

जाते भी फैंस को हंसा गए सतीश कौशिक, रिलीज हुआ उनके आखिरी कॉमेडी शो ‘पॉप कौन’ का ट्रेलर

कॉलेज में पहले भी हो चुका फर्जीवाड़ा 

कॉलेज में ये कोई नया मामला नहीं है. इससे पूर्व भी कॉलेज की गौरव गाथा से कोल्हान की जनता अवगत है. इससे पूर्व भी मैट्रिक, इंटर परीक्षा में कई परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया था. जिसे लेकर काफी बवाल भी हुआ था. लेकिन अंतिम समय में जैक के साथ सांठ-गांठ कर जिन परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड नहीं हो पाया था. उसे एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया गया और परीक्षा दिलाई गई. सूत्र के अनुसार इस बार जैक ने हाथ खड़े कर दिए हैं और अब परीक्षा में मात्र दो-तीन दिन ही बचे हैं. लेकिन अभी तक परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है. हालांकि कॉलेज प्रबंधन परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड मुहैया कराने के लिए कॉलेज के अध्यक्ष स्थानीय विधायक सह सूबे के कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन से लेकर जैक के सचिव और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पत्राचार कर रही है ताकि विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में ना हो और इस कॉलेज से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र एडमिट कार्ड मिल जाए और सभी परीक्षा दे सके. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-on-march-14-the-villagers-of-gangda-and-chhotanagara-will-block-nh-due-to-drinking-water-problem/">किरीबुरू

: 14 मार्च को पेयजल समस्या को लेकर गंगदा व छोटानागरा के ग्रामीण करेंगे एनएच जाम

कॉलेज में फर्जीवाड़ा पर 2016 में प्रिंसिपल हो चुके है गिरफ्तार

तत्कालीन उपायुक्त के कार्यकाल के दौरान प्रश्न पत्र लीक मामले में इंटर कॉलेज में 2016 को छापेमारी हुई थी. जहां भारी पैमाने पर शिक्षा का फर्जीवाड़ा गोरख धंधा चलाने, और पैसे लेकर फर्जी डिग्री बांटने, शर्तिया पास कराने, फर्जीवाड़े, नेटवर्क का खुलासा हुआ था. खुशनुमा एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित कोल्हान इंटर कॉलेज चालियामा हमेशा से चर्चित और बदनाम रहा है. तत्कालीन उपायुक्त अबू बकर सिद्दीक के कार्यकाल में मैट्रिक इंटर परीक्षा के दौरान परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक मामले में स्टीम पब्लिक स्कूल और कोल्हान इंटर कॉलेज चालियामा में छापेमारी हुई थी. छापेमारी में वर्षों से भारी पैमाने पर शिक्षा का फर्जीवाड़ा होने, पैसे लेकर शर्तिया मैट्रिक और इंटर परीक्षा पास कराने, कर्नाटका ओपन यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न फर्जी संस्थानों के माध्यम से पैसे लेकर फर्जी डिग्री बांटने, प्रायोजित तरीके से वर्षों से शिक्षा का फर्जीवाड़ा गोरख धंधा चलाने, पैसे लेकर तमाम तरह की डिग्रियां उपलब्ध कराने का गोरखधंधे का खुलासा हुआ था. तत्कालीन उपायुक्त अबू बकर सिद्दीक के निर्देश पर प्रशिक्षु आईएएस रविशंकर शुक्ला और प्रशिक्षु डीएसपी शशि प्रकाश की टीम ने छापेमारी की थी. सरायकेला खरसावां के एसडीओ और स्थानीय थाना का भी सहयोग लिया गया था. इसे भी पढ़ें :तेजस्वी">https://lagatar.in/tejashwi-yadav-will-not-appear-before-cbi-today-citing-his-wifes-hospitalization/">तेजस्वी

यादव आज सीबीआई के सामने नहीं होंगे पेश, पत्नी के अस्पताल में भर्ती होने का दिया हवाला

फेल विद्यार्थियों से पैसे लेकर कराता था पास 

कोल्हान इंटर कॉलेज में छापामारी और जांच में भारी फर्जीवाड़ा और शिक्षा का गोरख धंधा चलाने, फेल छात्रों को पैसे लेकर जैक के अधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ कर पास कराने, नियम विरुद्ध कॉलेज का संचालन करने, फर्जी संस्था और फर्जीवाड़ा कर कॉलेज संस्थानों का संचालन करने, शिक्षा माफिया का गिरोह नेटवर्क संचालित करने आदि को लेकर राजनगर थाना में स्कूल कॉलेज के संस्थापक सह प्राचार्य मनोज कुमार झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. इस मामले में अगस्त 2016 में कॉलेज के संस्थापक और सचिव मनोज कुमार झा को जेल भी जाना पड़ा था. उसके बावजूद विगत कई वर्षों से इसी तरह शिक्षा का गलत धंधा स्कूल कॉलेज में निरंतर जारी रहा और चल रहा है. शिक्षा विभाग और जैक के कुछ ईमानदार अधिकारियों ने कोल्हान इंटर कॉलेज चालियामा में हो रहे फर्जीवाड़ा, गलत ढंग से कॉलेज और स्कूल का संचालन करने, सरकारी अनुदान प्राप्त करने, इंटर कॉलेज चलाने के लिए सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं करने के कारण कॉलेज पर कार्रवाई भी करनी पड़ी थी. इसे भी पढ़ें :जमीन">https://lagatar.in/land-for-job-case-cbi-summons-tejashwi-yadav-asked-to-appear-today/">जमीन

के बदले नौकरी घोटाला : तेजस्वी यादव को सीबीआई का समन, आज पेश होने को कहा

शिक्षा विभाग के मानकों पर भी उठ रहा सवाल

जैक और शिक्षा विभाग के मानकों को पूरा नहीं करने के कारण कॉलेज की मान्यता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है. शिक्षा विभाग और जैक के अधिकारियों के कान इसलिए भी खड़े हो गए कि सरकारी स्कूल कॉलेजों में मुश्किल से 100-200 विद्यार्थी ही पढ़ते हैं और परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जाता है. मगर इस कॉलेज और संस्थान से प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्र-छात्राओं को जो नियमित स्टूडेंट नहीं है, बाहर या अन्य स्कूल कॉलेजों में पढ़ते हैं वैसे विद्यार्थियों का शर्तिया मैट्रिक इंटर परीक्षा पास कराने का ठेका लेकर रजिस्ट्रेशन कराया जाता है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-allegations-of-irregularities-in-construction-of-guardwall-and-culvert-complaint-will-be-made-to-chief-secretary/">किरीबुरू

: गार्डवाल व पुलिया निर्माण में अनियमितता का आरोप, मुख्य सचिव से की जाएगी शिकायत

चाईबासा के एक निजी स्कूल से कराया जाता है रजिस्ट्रेशन 

जैक द्वारा मान्यता नहीं मिलने के वजह से चाईबासा के एक निजी स्कूल से रजिस्ट्रेशन करा कर परीक्षा लिया जाता है. लेकिन इस बार तालमेल में गड़बड़ी होने की आशंका बतायी जा रही है. जिसकी वजह से इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसे भी पढ़ें :तेजस्वी">https://lagatar.in/tejashwi-yadav-will-not-appear-before-cbi-today-citing-his-wifes-hospitalization/">तेजस्वी

यादव आज सीबीआई के सामने नहीं होंगे पेश, पत्नी के अस्पताल में भर्ती होने का दिया हवाला

संस्थान फर्जी अवैध है तो मान्यता रद्द कर दें : काबू दत्ता

कांग्रेस नेता काबू दत्ता ने कोल्हान इंटर कॉलेज में मैट्रिक इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं के भविष्य को अंधकार में होता देख आगे आए. उन्होंने शिक्षा विभाग और जैक से मैट्रिक इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने और सभी छात्र छात्राओं को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने यह भी मांग किया कि अगर कॉलेज प्रबंधन और कॉलेज फर्जीवाड़ा कर रहा है तो वैसे कॉलेज संस्थान को बंद कर देना चाहिए. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-on-march-14-the-villagers-of-gangda-and-chhotanagara-will-block-nh-due-to-drinking-water-problem/">किरीबुरू

: 14 मार्च को पेयजल समस्या को लेकर गंगदा व छोटानागरा के ग्रामीण करेंगे एनएच जाम
[wpse_comments_template]