चाईबासाः वज्रपात से सीआरपीएफ के दो अधिकारी व दो जवान घायल

Ganesh Kumar Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के सुदूरवर्ती सारंडा वन क्षेत्र स्थित बालिबा सीआरपीएफ कैंप में गुरुवार शाम वज्रपात होने से सीआरपीएफ के दो अधिकारी व दो जवान घायल हो गए. वज्रपात की चपेट में आने से घायल अधिकारी व जवानों को इलाज के लिए किरुबरू सेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वज्रपात की चपेट में आने वाले अधिकारियों में सीआरपीएफ 26 ई बटालियन के एम प्रभो सिंह व सुबीर मंडल शामिल है.जबकि अन्य दो जवान शामिल हैं.