उपलब्धि पर टीम को दी बधाई
झारखंड टीम के अंडर-19 में कोच के रूप महर्षि महेन्द्र सिंकू एवं मैनेजर के रूप में ललिता लुगुन शामिल किया गया था. इस उपलब्धि से जिला खेल पदाधिकारी रूपारानी तिर्की, जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ पाड़ेया, तुरतुंग तीरंदाजी केन्द्र के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाड़ेया, सुशील कुमार सिंकू, गंगाधर नाग, सुभाष जोंको, सीता पाड़ेया, सुप्रभात कुसुम देवगम, वीर सिंह पुरती, शैलेन्द्र सावैयां, जानो पुरती, रमेश जेराई, सुमित सिंकू, बाबिता कोंडांकेल, गुनाराम पुरती, कन्हैया लाल बुड़ीउली, जगरनाथ गागराई आदि ने बधाई दी.अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज रीता सावैयां की अगुवाई में स्वागत
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज रीता सावैयां की अगुवाई में जिला के बहुचर्चित बस स्टैंड चाईबासा में फूलमाला एवं मिठाई खिला कर धूमधाम से स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से मैकलीन बारी, चांदमुनी कुंकल, विजय धानवा, नामिता हेम्ब्रम, अप्रैल पुरती, मोनित पुरती, राज रेंगो देवगम,वीर सिंह सुन्डी, सुरेन्द्र गोप, मंगल श्री सामाड एवं तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के तीरंदाजों को योगदान सहरानीय रहा. इसे भी पढ़ें : राज्य">https://lagatar.in/jmm-workers-have-become-some-officers/">राज्यसरकार के कुछ अधिकारी बन गए हैं झामुमो के कार्यकर्ताः बाबूलाल [wpse_comments_template]