चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में दो शिक्षकों का तबादला, अधिसूचना जारी

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय ने दो शिक्षकों का तबादला कर दिया है. इसमें काशी साहू कॉलेज सरायकेला के सहायक प्रोफेसर डॉ बसंत शुभांकर का तबादला पीजी विभाग चाईबासा कर दिया गया है. जबकि जेएलएन कॉलेज के डोमेस्टर से पदोन्नति करने वाले शिक्षक बीएन मिश्रा का तबादला काशी साहू कॉलेज कर दिया गया है. विश्वविद्यालय ने दो शिक्षकों का तबादला संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया है. दोनों शिक्षकों को अविलंब योगदान करने का आदेश दिया है. मालूम हो कि पीजी के केमिस्ट्री विभाग में शिक्षकों की समस्या अधिक होने के कारण स्थायी शिक्षक का तबादला पीजी विभाग किया गया. जबकि काशी साहू कॉलेज सरायकेला में केमेस्ट्री विषय में शिक्षक कम होने के वजह से जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर से ताबदला कर दिया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Chaibasa-ku-Adhisuchna-191x300.jpg"

alt="" width="191" height="300" /> इसे भी पढ़ें : बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-complains-to-the-commission-the-election-officials-of-chatra-are-violating-the-democratic-rights-of-many-castes/">बीजेपी

ने की आयोग से शिकायत, कई जातियों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रहे चतरा के निर्वाची पदाधिकारी
[wpse_comments_template]