चाईबासा : बजट से खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं युवा – रामहरि गोप

[caption id="attachment_571806" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/Chaibasa-Ramhari-Gope.jpg"

alt="" width="600" height="573" /> रामहरि गोप.[/caption] Chaibasa (Sukesh kumar) : आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के सिंहभूम लोकसभा प्रभारी सह युवा नेता रामहरि गोप ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के आम बजट से युवा खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. बजट में युवा वर्ग की बेरोजगारी दूर करने के लिए न तो सरकारी विभागों में बहाली की कोई योजना है और न ही इनके नियोजन की कोई ठोस प्रावधान दिखाई पड़ रहा है. युवा झारखंड से लोक लुभावन वादों का नारा देकर युवाओं के वोट के बलबूते राज्य में सरकार बनाने वाली झामुमो, कांग्रेस, राजद की महागठबंधन सरकार ने इस बजट में युवाओं की पूरी तरह से उपेक्षा की है. इसे भी पढ़ें : डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-villagers-in-panic-due-to-hanging-high-tension-wire-action-is-not-being-taken-even-on-complaint/">डुमरिया

: हाईटेंशन तार झूलने से ग्रामीण दहशत में, शिकायत पर भी नहीं हो रही कार्रवाई

प्रदेश में नौकरियां नीतियों के मायाजाल के कारण विलुप्त है

उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौकरियां नीतियों के मायाजाल के कारण विलुप्त है. सरकार के तीन वर्ष बगैर नियुक्ति किए ही बीत गए. सरकार को युवाओं के लिए बजट में रोजगार के लिए और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्योग हेतु ऋण मुहैया कराने सहित कल्याणकारी योजनाओं के लिए सरल प्रावधान करना चाहिए. [wpse_comments_template]