हत्या के आरोपी को पुलिस ने दूसरे गांव से गिरफ्तार किया
बताया जाता है कि जामिद गांव में सोमवार शाम मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति करमू महतो ने धारदार हथियार से गांव की एक वृद्ध महिला प्रिया देवी के गर्दन पर हमला कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद विक्षिप्त युवक करमू महतो फरार होकर दूसरे गांव में धारदार हथियार लहराते घूमने लगा. इधर घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर पुलिस ने गांव पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.आरोपी के भाई के धमकाने से नाराज हुए ग्रामीण
[caption id="attachment_976430" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> ग्रामीणों को समझाते पुलिस के अधिकारी.[/caption] ग्रामीणों ने जब इसकी जानकारी घटना को अंजाम देने वाले करमू महतो के भाई संदीप महतो को दी, तो उसने भी ग्रामीणों को धमकाना शुरू कर दिया. इस बात से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह सात बजे चक्रधरपुर सोनुआ मुख्य मार्ग पहुंचकर जलवे देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से कुछ दूरी पर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी सुरेश कुमार, थाना प्रभारी राजीव रंजन, अन्य अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. ग्रामीण मृतका के परिजनों को मुआवजा देने, सरकारी नौकरी देने व मृतक के भाई को भी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
विक्षिप्त व्यक्ति की सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस ने नहीं की थी कोई कार्रवाई
ग्रामीणों ने कहा कि विक्षिप्त व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से गांव में लोगों को परेशान कर रहा था इस बात की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण विक्षिप्त ने गांव की महिला की हत्या कर दी. अगर पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई की होती तो यह दिन देखना ना पड़ता. पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. इसे भी पढ़ें : समस्तीपुर">https://lagatar.in/samastipur-death-of-a-young-man-who-was-kidnapping-a-minor-fear-of-love-affair/">समस्तीपुर: नाबालिग को अगवा कर ले जा रहे युवक की मौत, प्रेम-प्रसंग की आशंका [wpse_comments_template]