चक्रधरपुर: इतवारी बाजार में तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार

Chakradharpur: चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के वार्ड नं. 18 निवासी अब्दुल वाहिद उर्फ मुन्ना ने गुरुवार को चक्रधरपुर पुलिस थाना में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इतवारी बाजार में लगने वाले दुकान को तोड़फोड़ करने की लिखित शिकायत की. इस संबंध में चक्रधरपुर थाना में अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया. इसे भी पढ़ें: चांडिल">https://lagatar.in/chandil-bike-riding-miscreants-shot-a-young-man-in-ichagarh-village-died/">चांडिल

: ईचागढ़ गांव में बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारी, मौत

कांड अनुसंधान के दौरान पकड़ाया आरोपी

कांड अनुसंधान में शहर के इमलीपाड़ा निवासी संतोष तांती उर्फ लाल तांती की संलिप्ता की बात सामने आई. जब अनुसंधान टीम मेसो ऑफिस इमलीपाड़ा स्थित संतोष तांती के घर पर गई तो पूछताछ करने पर संतोष ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. आरोपी को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-revolver-fired-in-police-line-barracks-sub-inspector-injured/">चाईबासा

: पुलिस लाइन के बैरक में रिवॉल्वर से चली गोली, सब-इंस्पेक्टर घायल
[wpse_comments_template]