: नशे के कारोबार में वर्चस्व को लेकर गुमटी बस्ती में गोली चलाने के आरोप में चार गिरफ्तार
बाहरी लोगों को अवैध रूप से बसाया जा रहा : ईओ
चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि बहुत सारे बाहरी लोग एनएच 75 के किनारे अवैध रूप से झोपड़ी एवं गुमटी बना रहे हैं. कुछ लोगों द्वारा इन्हें बसाया जा रहा है. ये सभी लोग सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं. इसलिये आज से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो दिनों का सभी लोगों को समय दिया गया है. अगर दो दिनों के अंदर लोगों ने अपनी झोपड़ी और गुमटी नहीं हटाए तो चक्रधरपुर नगर परिषद सभी अतिक्रमण खुद हटाएगी. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/new-variant-of-corona-knocked-in-india-first-case-of-xe-and-kappa-found-in-mumbai/">कोरोनाके नए वैरिएंट ने दी भारत में दस्तक, मुंबई में मिला XE और कप्पा का पहला केस [wpdiscuz-feedback id="v3fci5edus" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]