चक्रधरपुर : गुदड़ी के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में 12वीं की पढ़ाई पुन: चालू करने की मांग

  • बिरकेल पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने हुई बैठक
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम के सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी प्रखंड में एक भी प्लस टू उच्च विद्यालय नहीं है. इस कारण 10वीं की पढ़ाई करने के बाद 12वीं की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो जाती है. गुदड़ी के बिरकेल पंचायत के गिरु में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय का निर्माण भी वर्षों पूर्व कराया गया था, लेकिन यहां कभी भी 12वीं की पढ़ाई शुरु नहीं हुई. इस कारण इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद या तो लंबी दूरी तय कर सोनुवा, गाोईलकेरा जाना पड़ता है या फिर पढ़ाई छोड़नी पड़ती है. इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-formed-a-committee-of-six-lawyers-will-give-report-on-water-harvesting/">हाईकोर्ट

ने गठित की छह वकीलों की कमिटी, वाटर हार्वेस्टिंग पर देगी रिपोर्ट
इसे देखते हुये गुरुवार को गुदड़ी के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बिरकेल पंचायत की मुखिया कुंवारी बरजो ने की. जहां मुख्य रुप से जिला परिषद् सदस्य सुनीता लुगून भी उपस्थित हुई. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय का जब निर्माण हुआ है तो यहां प्लस टू की पढ़ाई भी होनी चाहिए. दसवीं के बाद विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए भटकना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि इसे लेकर जल्द ही प्रतिनिधिमंडल जिला के वरीय अधिकारियों से मुलाकात करेगा. इस दौरान विद्यालय की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा करते हुये समाधान करने का निर्णय लिया गया. बैठक में विभिन्न गांव के मुंडा के अलावे स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-single-campaign-meeting-concluded/">लातेहार

: एकल अभियान की बैठक संपन्न

चक्रधरपुर : सिलफोड़ी गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला आयोजित

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/CKP-Silfodi-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत के सिलफोड़ी गांव में छऊ नृत्य समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि में समाजसेवी कृष्णा मुखी उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. विजय सिंह गागराई ने फीता काटकर किया. तत्पश्चात गांव के ऊपर व नीचे टोला के छऊ कलाकारों ने सर्वप्रथम गणेश वंदना, सीता हरण, राम बलराम, कृष्णलीला, अभिमन्यु वध जैसे पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया. इसे भी पढ़ें : निर्वाचन">https://lagatar.in/any-kind-of-mistake-will-not-be-tolerated-in-election-work-deputy-commissioner/">निर्वाचन

कार्य में किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त
इस दौरान डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि छऊ नृत्य हमारी संस्कृति से जुड़ा है. हमारा संस्कृति ही हमारा पहचान है. यहां के छऊ नृत्य को देश विदेश में काफी पसंद किया जाता है. संस्कृति को बचाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है.इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की दुकाने, खिलौने के दुकाने लगाई गई थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुंडा लोकनाथ सामड,नोवेल बानसिंह बलराम भूमिज, राजकुमार भूमिज, छक्कन लाल भूमिज, प्रभाकर खंडाईत, अजित खंडाईत, महेश भूमिज, नरेश बोदरा, कोंदा भूमिज, सनातन भूमिज आदि का सराहनीय योगदान रहा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dvc-maithon-employees-took-oath-of-cleanliness/">धनबाद

: डीवीसी मैथन के कर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ

किरीबुरु : महिला के साथ बलात्कार का आरोपी को किया पुलिस के हवाले

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Kiriburu-Womens.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ बलात्कार मामले को महिला समूह, किरीबुरु कलस्टर की न्याय सलाह केन्द्र की महिला पदाधिकारियों ने किरीबुरु थाना पुलिस को स्थानान्तरण किया. पीड़ित महिला की लिखित शिकायत पर किरीबुरु थाना पुलिस से अविलम्ब आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है. यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-on-dengue-day-school-children-took-out-awareness-rally-in-the-village/">गिरिडीह

: डेंगू दिवस पर स्कूली बच्चों ने गावां में निकाली जागरूकता रैली
घटना के बाबत न्याय सलाह केन्द्र की पदाधिकारी रीना दास ने बताया कि आज एक गांव से यह मामला हमारे केन्द्र में आया था. एक महिला जो शादी-शुदा व एक बच्चे की माँ है, जिसका पति कुछ दिनों से बीमार चल रहा था, इसी का फायदा उठाकर ओडिशा का युवक विषम सांडिल जो पिडि़ता के बस्ती में एक घर खरीद रहता था, वह पिडि़ता साथ अवैध प्रेम प्रसंग व शारीरिक संबंध बनाने लगा. इस घटना की जानकारी गांव वालों व पिडि़ता के पति को मिलने के बाद पति ने पिडि़ता को अपने साथ रखने से इन्कार कर दिया. आरोपी भी पिडि़ता को स्वीकार नहीं कर रहा था. इसके बाद यह मामला हमारे न्याय केन्द्र में आया. हमारे यहाँ कोई फैसला नहीं होने के बाद मामले को आज आरोपी युवक के साथ थाना के हवाले किया गया. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-court-issues-show-cause-notice-to-manika-police-station-incharge/">लातेहार

: अदालत ने मनिका थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया
किरीबुरु पुलिस पिडि़ता की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया प्रारम्भ कर रही है. रीना दास ने बताया की जबतक पिडि़ता को कोई न्याय नहीं मिल जाता है, तब तक महिला समूह उस पिडि़ता के आजीविका, रहने व खाने की व्यवस्था कर रही है. कारण यह की उसका पति भी उसे स्वीकार नहीं कर रहा है तो महिला अकेली कहां जायेगी व रहेगी. महिला का बच्चा अपने पिता साथ रहेगा. इस दौरान यशोदा गुप्ता, प्रतिमा सिंह, अंजू देवी, केतकी कैतवार, हीरामनी बारवा, गोपेश्वरी करुवा आदि मौजूद थी. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-bjp-candidate-kalicharan-singh-did-public-relations/">लातेहार

: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने किया जनसंपर्क

चाईबासा : सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल पहुंचा फाइनल में

  • मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय को हराया
  • ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, 2023-24
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Chaibasa-Mangilal.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 13वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए दूसरे सुपर डिवीजन मुकाबले में सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय को एक नजदीकी मुकाबले में तीन विकेट से पराजित कर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. जबकि मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय की टीम अपने सुपर डिवीजन के दोनों मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई. शुक्रवार को सुपर डिवीजन के अंतिम मैच में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा का मुकाबला सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा से होगा. हालंकि शुक्रवार को होने वाले मैच के परिणाम से फाईनल खेलने वाले टीमों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि दोनों ही क्रमशः डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा की टीमें एक-एक सुपर डिवीजन के मुकाबले जीत कर चार अंकों के साथ फाईनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-accused-of-raping-fiances-minor-sister-found-guilty/">धनबाद

: मंगेतर की नाबालिग बहन से दुष्कर्म करने का आरोपी दोषी करार
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए सुपर डिवीजन मैच में टॉस सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय की टीम निर्धारित बीस ओवर में 133 रन बनाकर आल आउट हो गई. इस टीम की ओर से आयुष पन्ना ने चार चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में सालुका जोंको एवं नूर सिंह देवगम ने 19-19 रनों का योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-court-issues-show-cause-notice-to-manika-police-station-incharge/">लातेहार

: अदालत ने मनिका थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया
डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु कुमार ने 18 रन देकर चार विकेट, अरव कुमार साव ने 22 रन देकर तीन विकेट तथा हितेष वैद्य ने 15 रन देकर एक विकेट हासिल किए. जीत के लिए निर्धारित बीस ओवर में 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे डीएवी पब्लिक स्कूल के दोनों सलामी बल्लेबाज सोहम मैती एवं कप्तान अभिजीत सेन ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 85 रन ठोक कर टीम को शानदार शुरुआत दी परन्तु ग्यारहवें ओवर में तीन चौकों की सहायता से 26 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से सोहम मैती के रन आउट होते ही पूरी टीम लड़खड़ा गई. एक समय जहां डीएवी का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 85 रन था वहीं 100 के स्कोर पहुंचते-पहुंचते उसके छह महत्वपूर्ण खिलाड़ी पैवेलियन लौट चुके थे. ऐसा लग रहा था मानों डीएवी चाईबासा के हाथ से ये मैच फिसल जाएगा परंतु सोहम मैती के साथ पारी की शुरुआत करने आए कप्तान अभिजीत सेन ने एक छोर पर सम्हल कर बल्लेबाजी करते हुए दस चौकों की मदद से 64 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-unknown-vehicle-collides-with-two-scooties-two-women-injured/">बहरागोड़ा

: अज्ञात वाहन ने दो स्कूटी में मारी टक्कर, दो महिला घायल
अभिजित सेन एवं सोहम मैती को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय की ओर से हर्ष गोप ने 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि सुरज भान पांडेय एवं आजाद पुरती को एक-एक सफलता हाथ लगी. मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा के कप्तान अभिजीत सेन को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. यह पुरस्कार सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने प्रदान की. [wpse_comments_template]