में नौकरी पाने का मौका, 281 पदों के लिए निकली वैकेंसी
आजादी के पूर्व से हो रही लोको कालोनी में पूजा
[caption id="attachment_319117" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="323" /> घट यात्रा के दौरान बाजे-गाजे के साथ झूमते श्रद्धालु.[/caption] शीतला माता पूजा समिति के सदस्य आर श्रीकांत राव ने बताया कि आजादी के पहले से ही लोको कालोनी में शीतला माता की पूजा होती आ रही है. वर्ष 1942 में लोको कालोनी में रेलवे क्वार्टरों के बीच की खाली जगह में माता पूजा आरंभ हुई, जो आज तक जारी है. 31 मई की रात को शीतला माता पूजा विसर्जन जुलूस निकलेगा. पूजनोत्सव के दौरान मां शीतला श्रद्धालुओं को अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगी.
घट यात्रा में ये लोग रहे शामिल
[caption id="attachment_319118" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="340" /> घट यात्रा के दौरान बाजे-गाजे के साथ झूमते श्रद्धालु.[/caption] मौके पर समिति के अध्यक्ष एस कामराज, सचिव एन रवि कुमार, संयुक्त सचिव अश्वनी प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष एम श्रीनिवास राव, डी शंकरी, पूजा इंचार्ज बी प्रभाकर राव, बीजे राव, ऑडिट इंचार्ज तुलसी दास रवानी, एस बाबू राव, बीएस राव, एन रवि, बी प्रभाकर, सी कृष्णा राव, श्रीनिवास राव, रोहित कुमार समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-another-video-of-assistant-professor-savita-kumari-accused-of-taking-money-for-assignment-goes-viral/">चक्रधरपुर:
असाइनमेंट के लिये पैसे लेने की आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर सविता कुमारी का एक और वीडियो वायरल [wpse_comments_template]