चक्रधरपुर पुरानी बस्ती में कलशयात्रा के साथ हरि कीर्तन शुरू

Shambhu Kumar Chakradharpur : चक्रधरपुर पुरानी बस्ती में आदि पूजा कमेटी की ओर से शनिवार को हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ. इससे पहले गाजे बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. महिलाएं सिर पर कलश व पुरुष हाथों में भगवा झंडा लेकर चल रहे थे. कलश यात्रा विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर थाना रोड स्थित मुक्तिनाथ महादेव नदी घाट पहुंची. कलश में जल भरने के बाद कलशयात्रा वापस आदि शक्ति दुर्गा पूजा मंडप पहुंची. संकीर्तन स्थल पर कलश स्थापन के बाद अनुष्ठान प्रारम्भ हुए. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि अखंड संकीर्तन में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया व झारखंड के विभिन्न स्थानों से पहुंचीं संकीर्तन मंडलियां कीर्तन पेश करेंगी. कलश स्थापन के साथ इसका शुभारंभ किया गया. आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्य जुटे हुए हैं. यह भी पढ़ेः राज्य">https://lagatar.in/jmm-is-trying-to-shut-down-the-power-plants-of-the-state-babulal/">राज्य

के पावर प्लांट को बंद करने की कोशिश कर रही है झामुमोः बाबूलाल